गजब! Alto कार से रेलवे फाटक तोड़ निकल भागा शख्स, देख लोग बोले- यही इतनी जल्दबाजी वाले अब पान की दुकान पर रुकेंगे
Alto car railway phatak: सोशल मीडिया पर बिहार से एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग आल्टो कार चलाकर रेलवे फाटक तोड़ कर भाग निकले. वो शख्स इतनी जल्बाजी में दिखे कि कई बार लोहे के डंडे पर मारते ही वो टूट गया लेकिन आल्टो को आंच तक नहीं आई. देख यूजर्स बोले ये इतनी जल्दी वाले अब आगे पान की दुकान पर रुकेंगे.