एक किंग कोबरा ढूंढने के लिए जहरीले सांपों की कोठरी में घुस गया शख्स, गाजर-मूली की तरह छांटकर निकाला नाग; मंजर देख दहल जाएगा दिल
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है किंग कोबरा का ये खौफनाक वीडियो. जिसमें एक शख्स स्नेक शो के लिए सांपों से भरी कोठरी में घुस जाता है और फिर एक एक करके परफेक्ट कोबरा सांप निकालता है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो देख लोगों की रूह कांप गई.