Exercise video: नौजवान की फिटनेस देख हैरान हुए लोग, करतब देखने के लिए सड़क पर लगा जाम!
Exercise Video: आजकल सोशल मीडिया पर Fitness के कई वीडियो वायरल होते हैं लेकिन इससे शानदार वीडियो शायद ही आपने कहीं देखा होगा. इसमें एक लड़का सड़क किनारे करतब दिखाने लगा. इस दौरान सभी मुसाफिर रूक कर उसका कमाल देखने लगे. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी चाहेंगे कि आपकी फिटनेस इस लड़के जैसी हो. वायरल वीडियो को देखकर आप भी नौजवान की तारीफ करने लगेंगे.