6 किंग कोबरा सांपों को उकसाने लगा शख्स तो पड़ गया महंगा, हुआ कुछ ऐसा कांप जाएगी रूह
किंग कोबरा का चोरी वाला वीडियो तो आपने देखा ही होगा. नहीं तो हमारे ज़ी न्यूज पेज पर जाकर एक बार देखिए. ये वही शख्स है जिसने 100 कोबरा के कमरे में घूस के कुछ कोबरा चुराए थे और अब उन्हीं के साथ सरकस में पैसे कमा रहा है. उनको उकसाने का काम कर रहा है. फिर क्या उकसाना ही इनको महंगा पड़ गया.