क्लब में लड़की समझ करने लगा Kiss, होश में आते ही लगा जोर का झटका
आज कल लोग क्लब में ज्यादातर पार्टी करते हैं. रोजमर्रा की जिंदगी से वीकेंड पर ब्रेक लेकर लोग चील करते हैं लेकिन ऐसे में अगर वहां जाकर आपका सामना किसी ऐसे इंसान से हो जाए जो आपके साथ गलत इंटेंशन रखता हो तो आपका पूरा वीकेंड एक झटके में ही खराब हो जाएगा. सोशल मीडिया पर इस वक्त ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि हैलोवीन की पार्टी चल रही है. सभी लोग इंजॉय कर रहे हैं. ऐसे में एक लड़का आता है और लड़की से बिना पूछे उसे किस करने लगता है. मगर दिलचस्प बात ये थी कि वो लड़की को नहीं बल्कि मास्क को किस कर रहा होता है जैसे ही लड़की पलटती है वो उसे गुस्से से देखती है लेकिन ये शख्स नशे में धुत है. देखें वीडियो...