मंदिर में झांकते हुए दिखा खूंखार शेरों का झुंड, पंडित जी ने किया कुछ ऐसा मिनटों में फरार हुए शिकारी
Lion in temple: सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है शेरों का मंदिर में पड़ा छापा. अचानक शेर मंदिर में घुस गए. वहां बैठे अकेले पंडित जी ने अपना कमाल दिखाया. अजीबोगरीब आवाजें निकालकर ऐसा भगाया कि मजा आ जाएगा. वीडियो वायरल हुआ तो देख लोगों ने भी उनकर जमकर तारीफ की. एक यूजर ने लिखा वाह पंडित जी गजब दिमाग लगाए हैं.