दूल्हे को पीठ पर बिठाकर घोड़ी ने ताल से ताल मिलाकर मालिक के साथ किया बेहतरीन डांस, वायरल हो गई बेस्ट जुगलबंदी
Mare Dance in wedding: शादियों में घोड़ी का डांस तो आपने खूब देखा होगा. लेकिन क्या कभी मालिक के साथ घोड़ी को नाचते हुए देखा है? नहीं ? तो चलो देख लो...घोड़ी ने मालिक की ताल में ताल मिलाकर इतना जबरदस्त नाच दिखाया है कि जुगलबंदी देखकर लोग इमोशनल हो गए.