जापान की इस नदी में दिखा दूध जैसा सफेद किंग कोबरा, बैठकर खाना खा रहे शख्स के पीछे पड़ गया...
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जापान का ये वीडियो. देखिए कैसे नदी में नहा रहे लोगों के बीच से निकलकर सफेद रंग का किंग कोबरा सांप सामने आ जाता है. जिसके बाद वहां आराम से खाना खा रहे शख्स के पीछे पड़ जाता है. बेचारा वो शख्स भी खाना छोड़कर दुम दबाकर भागता हुआ नजर आ रहा है.