Seema Haider के पति Sachin को लप्पू सा बोलने वाली Mithilesh Bhati ने बदल लिया अपना पूरा हुलिया
Nov 11, 2023, 13:15 PM IST
पाकिस्तान से आई सीमा हैदर (Seema Haider) की चर्चा काफी लम्बे समय से मीडिया की सुर्खियां बटोर रही हैं. आपको बता दें कि आजकल सचिन को लप्पू सा कहने वाली मिथिलेश भाटी (Mithilesh Bhati) काफी चर्चा में है. दरअसल सचिन को रोस्ट करने के बाद ये काफी ज्यादा फेमस हो गई हैं और अब इन्होने अपना सोशल मीडिया अकाउंट भी खोल लिया है जिसमें इनके काफी ज्यादा फॉलोवर्स हैं...