पेड़ से अचानक होने लगी पैंसों की बारिश, लेकिन हकीकत जान कर हंसते-हंसते गिर पड़ेंगे आप
Prank Video तो आपने पहले सोशल मीडिया पर कई सारे देखे होंगे. जरा अब ये वाला देखिए. शख्स इस Prank को नेक्स लेवल पर ले गया. जी हां. ज्यादा सोचिए मत बस देखिए कैसे इस शख्स ने पेड़ पर पहले नोट चिपाए जिसे हिलाने पर वो नीचे गिरने लगे. फिर जैसे ही दूसरा शख्स आता है तो उसके ऊपर पानी गिर जाता है लेकिन पैसे नहीं.