बंदर बना JOHN CENA! दीवार पर चढ़कर शख्स के ऊपर लगाई ऐसी छलांग, औंधे मुंह गिरा लड़का
सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं. अब एक बंदर का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आपको भी WWE सुपरस्टार JOHN CENA की याद आ जाएगी. पत्थर मार रहे शख्स को दीवार पर चढ़कर ऐसे पटखनी दी कि औंधे मुंह गिर पड़ा लड़का. देखें मजेदार वीडियो.