इस बंदर की शरारत देखकर पिघला लोगों का दिल, कहा- बचपन की कहानी आज सच हो गई!
Monkey Feeding: हमारे देश में बंदरों को खाना खिलाना अच्छा माना जाता है. बहुत से लोग ऐसा करते हैं. वहीं, बचपन में हमने नकलची बंदर की कहानी पढ़ी है. हालांकि, ये वीडियो देखकर वो कहानी सच भी लगेगी. इस वायरल वीडियो में एक बंदर ठीक वैसा ही करता है जैसा सामने बैठा वाला आदमी कर रहा है. आप भी देखें ये प्यारा सा वीडियो