जंगल में जन्मदिन मनाना शख्स को पड़ा भारी, पलक झपकते ही केक ले उड़ा बंदर; 21 सेकंड का वीडियो देख चौंके लोग
क्या करोगे अब ? 21 सेकेण्ड का वीडियो देख या तो आपकी हंसी नहीं रूकेगी या फिर आपका दिमाग हिल जाएगा. तो..मामला ये है सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ये शैतान बंदर. जंगल में बर्थडे केक काट रहे शख्स का जन्मदिन केक ले उड़ा और मजे से पेड़ पर चढ़कर खाया.