Monkey Cobra: किंग कोबरा के स्वैग से डर गए बंदर मामा, एक सेकंड में ही निकल गई सारी हेकड़ी
आपने बंदर और कोबरा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखें होंगे. जिसमें किंग कोबरा को बंदर खूब परेशान करता है कभी उसे उठा कर पटक देता है तो कभी उसे थप्पड़ मारने लगता है. लेकिन पहली बार ऐसा वीडियो देखेंगे जिसमें बंदर किंग कोबरा को छूने से भी डर रहा है. छूने से पहले कोबरा को कई बार सोचना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर बंदर और कोबरा की ये जोड़ी खूब वायरल भी हो रही है.