बंदरों के छेड़ने पर अचानक जोर से चिल्ला दिया मेंढक, आवाज सुन दुम दबाकर भागे; देख लोग बोले- ओह तेरी! छोटा पैकेट बड़ा धमाका
बंदरों ने बेचारे मेंढक को छेड़ा तो मेंढक ने कैसे बदला लिया ये इस वीडियो में देखिए. बेचारे मेंढक ने गुस्से में चिल्ला दिया. वीडियो देख लोग काफी हंस रहे हैं और सोशल मीडिया पर जमकर शेयर भी कर रहे हैं. आप भी देखिए मेंढक का बदला.