King Cobra: जहरीले किंग कोबरा सांपों को बचाने गए लोग तो नाग ने दिखाए Madhuri Dixit से ज्यादा नखरे, लोग बोले- इसको चपेट मारो एक...
किंग कोबरा सांपों के नखरे इतने होते हैं कि बचाने वाले को भी नानी याद आ जाती है. अब देखिए न 2 लोग कुएं में कूदे तो डर के मारे वैसे ही हालत पतली हो जाती है न जाने कितने कोबरा निकल आएं. लेकिन अब नाग के नखरे से परेशान हुए तो वीडियो देख एक यूजर ने कमेंट में लिखा- इसको चपेट मारो एक..