नवजात बच्चों को बचाने के लिए सियार से भिड़ गई मादा हिरण, एक्शन हीरो की तरह बचाई जान; लेकिन...
सोशल मीडिया पर एक बेहद ही चौंकाने वाली वीडियो सामने आई है. वीडियो में सियार हिरण के बच्चों को चबाने के लिए तैयार रहता है लेकिन मादा हिरण देवदूत बनकर अपने बच्चों की खतरनाक कोबरा से कैसे रक्षा करती है वो इस वीडियो में देखिए. हालांकि, हिरण का बच्चा उठ नहीं पाता है. आपकी भी रूह कांप जाएगी.