इस यंग प्लेयर को Dhoni ने अपनी बाइक पर दी लिफ्ट, वीडियो ने मचाई सोशल मीडिया पर धूम
MS Dhoni Bike Ride: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (MSD) अपने डाउन टू अर्थ वाले नेचर से हम सभी को अपना फैन बनाकर ही छोड़ते हैं. वो कहते हैं न नो हेटर्स बाबा. वही है इनका भी. अब देखिए प्रैक्टिस के बाद यंग प्लेयर को बाइक पर लिप्ट दी(msd give lift to young cricketer). जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.