धोनी की बेटी Ziva हो गई हैं इतनी खूबसूरत, ईद पार्टी में Sakshi Dhoni के साथ पहुंचीं तो फैंस रह गए हैरान
बॉलीवुड की इस ईद पार्टी की चर्चा चारों तरफ हो रही है. हो भी क्यों ना ये पार्टी सलमान (Salman Khan) की बहन और जीजा जी ने जो दी है. अब इस पार्टी में धोनी (MS Dhoni) की पत्नी साक्षी (Sakshi Dhoni) और बेटी पहुंचीं तो दोनों की सादगी देख हर कोई हैरान रह गया. जीवा (Ziva Dhoni) बेहद ही क्यूट और खूबसूरत लग रही है. लोगों ने बोला कि बहुत जल्दी बड़ी हो रही है.