कहीं गले में हाथ, तो कहीं Kiss करते दिखें कपल्स, मुंबई का लवर्स पॉइंट हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
Oct 30, 2023, 14:12 PM IST
Mumbai Lover Point: कई लोगों का मानना है कि मायानगरी मुंबई तिलिस्म का शहर है. यहां कोई रोजगार की तलाश में आता है, तो कोई सपनों की खोज में. मुंबई के बारे में आपने ऐसे कई किस्से सुने होंगे. अब जरा मुंबई की वो जगह भी देख लीजिए, जहां सिर्फ आपको लव बर्ड्स दिखाई देंगे. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इस जगह को देखकर कहा-इसे तो 'पिया मिलन चौराहा' घोषित कर देना चाहिए.