नदी किनारे रोमांटिक हुए नाग-नागिन, कैमरे में कैद हुआ `इश्कबाजी` का नजारा! देखें वीडियो
Romantic King Cobra: इन दिनों एक नाग-नागिन के जोड़े ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा है. ये दोनों नदी किनारे इश्क लड़ा रहे थे कि तभी पास खड़े एक शख्स ने इन्हें कैमरे में शूट कर लिया. दोनों की मोहब्बत देखकर लोग हैरान हैं लेकिन कई लोगों को सांपों का इश्क लड़ना अच्छा लगा. यूजर्स भी इस वीडियो पर टूटकर आ रहे हैं. वायरल वीडियो को देखकर लोगों ने कहा- नदी किनारे इश्क लड़ाने का सौभाग्य कम ही लोगों को मिलता है लेकिन ये सांपों का जोड़ा बहुत किस्मतवाला है!