खेत में खुलेमाल इश्क लड़ाने लगा नाग, नागिन से लिपटकर किया प्यार का इजहार! यहां देखें वीडियो
Cobra Romantic Video: सांपों को देखते ही लोगों की रूह कांप जाती है. हालांकि, दुनिया में मौजूद हर सांप जहरीला नहीं होता है. इन दिनों नाग-नागिन (Nag-Nagin Romance) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सांप को नागिन से इश्क (Snake Cobra Romantic Video) लड़ाते देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो यूजर्स का ध्यान तेजी से खींच रहा है. वायरल वीडियो को देखकर लोग यही बोल रहे हैं कि ऐसा वीडियो कभी-कभी ही आता है.