कीचड़ में लोटकर शख्स ने किया भयानक नागिन डांस, वीडियो देख यूजर्स बोले- कोई सपेरा बुलाओ भाई!
Nov 02, 2023, 12:45 PM IST
Nagin Dance: भारतीय समाज में शादी एक महत्वपूर्ण रिवाज है जो हर जगह होती है. इसी शादी में बैंड बाजा भी होता है. इसी बैंड की धुन पर थिरकने वाले कुछ यूनिक डांसर भी होते हैं. इन्हीं डांसरों में एक प्रजाति है नागिन डांस करने वालों की. जब ये बैंड की धुन पर अपना नाच दिखाते हैं तो शायद ही रूकने का नाम लेते हैं. नागिन डांस करने वाले ये लोग फिर आगे पीछे कुछ नहीं देखते हैं. इस बात का सबूत यह वीडियो है. इसमें एक शख्स कीचड़ में अपना टैलेंट दिखाते हुए नजर आ रहा है.