अचानक शख्स में आ गई Cobra की आत्मा! दोस्त की शादी में सांप बनकर महमानों को लगा डंसने; देखें दिलचस्प वीडियो
Nagin Dance Viral: हिंदुस्तान की शादियों में आपको नागिन डांस करते हुए कई लोग मिल जाएंगे, लेकिन क्या आपने कभी ऐसा नागिन डांस देखा है? इस डांस का वीडियो देख यूजर्स ने कहा- इस शख्स के अंदर पक्का कोबरा की आत्मा आ गई है. यकीन मानिए आपने भी ऐसा खतरनाक डांस नहीं देखा होगा है. शख्स दूल्हे की घोड़ी पर बैठकर शादी में शामिल बाकी मेहमानों को डंसने लगा. कई मेहमान तो ऐसे भी थे जिन्होंने उस शख्स से दूरी ही बना ली.