शरारती हाथी ने बेबी हाथी को मारी जोरदार टक्कर, उठाने के लिए पूरा झुंड दौड़कर आया; यूनिटी पर फिदा हो जाओगे
Elephant Viral Video: हाथियों की शरारत से तो आप वाकिफ ही होंगे. मस्ती-मस्ती में क्या से क्या नहीं करते. अब सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक शरारती हाथी वायरल हो रहा है. जिसने बेबी हाथी को जोर की टक्कर मारी फिर उठाने के लिए पूरा झुंड एक हो गया. उसके बाद जो हुआ देख फिदा हो जाओगे आप.