शीशे में खुद के देख `Peekaboo` करने लगा शरारती मिट्ठू, वीडियो देख यूजर्स बोले- सो क्यूट
Nov 04, 2023, 13:15 PM IST
सोशल मीडिया पर पक्षियों के बहुत से वीडियोज वायरल होते रहते हैं. जिनमें ज्यादातर तोते के मजेदार वीडियो देखने को मिलते हैं. अबतक आपने तोते को इंसानों की तरह बोलते हुए और गाना गाते हुए देखा होगा लेकिन आज हम आपको एक अतरंगी तोते के बारे में बताने जा रहे हैं, आप भी देखें ये वायरल वीडियो...