Video: ऑक्टोपस ने 1 सेकंड में फोड़ डाले कार के शीशे, पहली बार ऐसा दृश्य देख हैरान रह जाएंगे आप
Octopus ka hamla: ऑक्टोपस का ये खूंखार आतंक आपको सोचने पर मजबूर कर देगा. देखिए कैसे पार्किंग में दौड़ा-दौड़ा आया ये समुद्री जीव और तुरंत भागकर कार के ऊपर चढ़ गया फिर क्या 1 सेंकड में तोड़-फोड़ कर कार को चकनाचूर कर दिया. ऐसा भयानक वीडियो आपने भी पहली बार देखा होगा...हमने भी. खैर, ऑक्टोपस का ये आंतक देख आपके दिमाग में सबसे पहले क्या आया ये जरूर सोचना.