हे भगवान ये घर है या नागलोक! एक ही छत के नीचे मिले 16 जहरीले किंग कोबरा और उनके बच्चे
यूट्यूब पर तेजी से आग की तरह फैला ये सांपों का वीडियो. जिसमें किंग कोबरा सांपों का जोड़ा 15 बच्चों को जन्म देता है वो भी कच्चे मकान की जमीन में. फिर लोगों ने उन्हें निकाला तो जमीन पर पड़े भागने लगे. वीडियो देख आप भी डर जाएंगे. हो रहा है तेजी से वायरल.