Viral Video: बुढ़ापे में चाचा पर चढ़ी जवानी... बीच रोड साइकिल पर दिखाया ऐसा स्वैग, हिल गया लोगों का दिमाग!
Chacha Stunt Video: भीड़भाड़ वाली सड़क पर एक बुजुर्ग चाचा ने साइकिल पर ऐसा स्टंट किया, देखकर लोग दंग रह गए. आलम यह है कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, सोशल मीडिया पर चचा का स्वैग की जमकर तारीफ कर रहे हैं।