नहीं था बस का किराया, बेटी से मिलने बूढ़ी मां ने 170 Km चलाई ट्राई साइकिल, देख भावुक हुए लोग
Guna Elderly Woman Viral Video : वृद्धावस्था में अकेले ट्राइसाइकिल से इतनी लंबी दूरी तय करना कोई आसान काम नहीं है। इस सफर के दौरान दादी को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। दावा किया गया कि अम्मा को अपनी बेटी तक पहुंचने के लिए करीब आठ दिन का सफर तय करना पड़ा...