सो रहे शख्स की छाती पर कुंडली मारकर बैठ गया King Cobra, आंखें खुली तो कलेजे तक आ गई जान
Dec 09, 2023, 11:27 AM IST
यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है किंग कोबरा (King Cobra) का दहला देने वाला वीडियो. खेत में सो रहे शख्स की छाती पर कुंडली मारकर बैठा था सांप, आंखें खुली तो सत्की रह गई जान. आपको बता दें कि ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है...