10 साल पूरे होने पर कंपनी ने दिया कर्मचारी को खास तोहफा, वीडियो देख लोगों ने कहा- वाह ऑफिस हो तो ऐसा
मिशा सिंह Wed, 01 Nov 2023-5:03 pm,
दुनिया के सबसे ब्रांड में Apple का नाम शुमार है. इस कंपनी में काम करना हर किसा का सपना है. जेसे Apple का फोन इस्तेमाल करना एक स्टाइल स्टेटमेंट है तो वहीं इस कंपनी में काम करना आपके औदे को और भी ज्यादा बढ़ा देता है और आखिर हो भी क्यों ना क्योंकि दुनिया की सबसे बेस्ट फोन ब्रांड जो है. इस कंपनी के सभी प्रोडक्ट तो खास होते ही है साथ ही यहां का वर्क एनवायरनमेंट भी काफी कूल है. ये बात हम यूं ही नहीं बोल रहे. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ये शख्स Apple कंपनी में 10 साल से काम कर रहा था. जी हां 10 साल अपनी जिंदगी के इतने साल एक ही कंपनी में काम करना वो भी जब वो प्राइवेट हो तो कोई छोटी बात नहीं है. ऐसे में उसके 10 साल पूरे होने पर कंपनी के CEO टिम कूक ने उन्हें खास तोहफे से नवाजा जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. खुद ही देखें ये वीडियो...