Elvish Yadav के सिस्टम पर सीमा हैदर ने सचिन के साथ बनाया ऐसा वीडियो, देख ठनक जाएगा माथा
सीमा हैदर की लवस्टोरी (Seema Haider Sachin Love Story) और उनका प्यार सारी हदें पार कर उन्हें भारत लेकर आया. लेकिन भारत आने के बाद वो इतनी फेमस हो जाएंगी ये उन्हें खुद भी नहीं पता था. लेकिन जरा अब ये वीडियो देखिए कैसे एलविश यादव (Elvish Yadav) के सिस्टम (Systumm) पर सचिन के साथ रील बनाकर शेयर किया है. देख एलविश आर्मी के पसीने छूट जाएंगे.