पाकिस्तानी सीमा हैदर ने दिखाया ऐसा `नखरा`! गोली की स्पीड से वायरल हुआ वीडियो
Oct 21, 2023, 04:36 AM IST
Seema Haider: पाकिस्तान से आकर अवैध रूप में भारत में रहने वाली सीमा हैदर सोशल मीडिया पर खूब तारीफें लूट रही है. सीमा हैदर ने अपने घर में एक पंजाबी गाने पर ऐसा डांस किया कि वीडियो पर व्यूज का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आप भी जरूर देखें सीमा का ये वीडियो. इसमें सीमा ने हल्के नारंगी रंग का लहंगा पहना रखा है.