`पापा की परी` ने लड़के संग किया गंदा प्रैंक, फिर हुआ कुछ ऐसा कि खुद की करा बैठी बेइज्जती!
Prank आज के समय में यह शब्द बड़ा ही कॉमन हो गया है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा. इस वीडियो में एक पापा की परी के मन में मस्ती सूझी तो उन्होंने लड़के के बाल खींच लिए. इस पर लड़का कुछ समझ पाता कि मैडम आगे निकल गईं. इसके बाद मैडम को अपने किए का फल खुद मिल गया और एक दूसरे लड़के ने बदला ले लिया.