Papa Ki Pari Viral Video: बाइक पर दिखा रहीं थी `पापा की परी` टशन, अगले ही पल हुआ कुछ ऐसा, निकल गई सारी हीरोगिरी
Papa Ki Pari Viral Video: वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की अनोखे अंदाज में बाइक चला रही है. लड़की के सामने कई लोग बाइक चला रहे हैं, अचानक से लड़की का बैलेंस बिगड़ जाता है. लड़की किसी तरह बाइक को संभालने की कोशिश करती है, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद वह बाइक पर नियंत्रण नहीं रख पाती और बीच सड़क पर बुरी तरह गिर जाती है...