Viral: हवाई जहाज में 37 हजार फीट ऊपर बजने लगा Sapna Choudhary का गाना `तेरी आख्या का काजल`, प्लेन में ही लोगों ने लगाए जोरदार ठुमके....
Viral: वायरल हो रहे हवाई जहाज के अंदर कैद इस वीडियो में कुछ पुरुष और महिला यात्रियों को हरियाणवी गानों पर थिरकते और बिना रुके डांस करते देखा जा सकता है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक नई चर्चा को जन्म दे दिया है.