अपने अंडों की रखवाली कर रहा था मोर तभी लालची औरत ने कर दी ऐसी हरकत कि नहीं होगा अपनी आंखों पर यकीन
Nov 17, 2023, 19:48 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आप देखेगें कि 2 लोग मोरनी के अंडे चुराने की कोशिश कर रहे हैं, तभी वहां उड़ते हुए एक मोर आ जाता है और इस शख्स पर हमला कर देता है. जब शख्स मोर के हमले से नीचे नहीं गिरता है और मोर को झटक देता है, तब मोर अपना निशाना महिला को बनाता है. मोर, नीचे खड़ी महिला पर हमला बोल देता है, जिससे ये महिला सीधे जमीन पर औंधे मुंह गिर जाती है.