घर में घुस आई 4 फुट लंबी छिपकली, लोगों को छोड़कर भागना पड़ा अपना घर
Aug 11, 2023, 08:36 AM IST
आप यह वीडियो देख कर अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर जब घर में इतनी भयानक और इतनी लंबी छिपकली घुस आए तो घर में रहने वालों का क्या हाल होगा. दरअसल, यह जंगली छिपकली करीब 4 फुट की है, जिसे देखकर घर वाले अपना घर छोड़ कर भाग गए हैं.