मौत का खेल खेलने निकला ये शख्स, तब जहरीली नागिन का झेलना पड़ा कहर, देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
नागिन को जब गुस्सा आता है तो वो अपना बदला लेना नहीं भूलती. इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे लगातार ये शख्स नागिन को छेड़ रहा है उसे ललकार रहा है. ये देखकर नागिन को गुस्सा आ रहा है और वो उसे कांटने के लिए दौड़ रही है.