दिन-दहाड़े पॉकेटमार ने चुराया पर्स, लेकिन पीछे खड़े शख्स ने निकाल दी सारी होशियारी, मामले को दबाने के लिए ऑफर किया iPhone
Aug 18, 2023, 08:15 AM IST
आप देख सकते हैं कि कैसे एक पॉकेटमार बस में चढ़ने वाले आदमी का पर्स चुराने के लिए उसके पीछे लगा हुआ है, लेकिन जैसे ही वह पर्स चुराता है वैसे ही वहां उसके पीछे खड़ा शख्स उसे यह करते देख लेता है, जिसके बाद पॉकेटमार उसे चुप कराने के लिए iPhone ऑफर करता है.