ये न देखा तो क्या देखा ? पंजाब दी कुड़ी Sonam Bajwa ने देसी स्टाइल में किया डांस, अदाओं पर मर-मिटेंगे आप
पंजाब दी कुड़ी सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) का कौन लड़का फैन नहीं होगा. जरा ये वीडियो देखें. पीला सूट पहन देसी कुड़ी ने ऐसे-ऐसे स्टेप्स किए हैं कि देखकर फिदा हो गए लोग. लेकिन ज्यादा फिदा तब होंगे जब आप सोनम बाजवा की हाल ही में शेयर की गई इंस्टाग्राम पर अपलोड की हुई रेड साड़ी में फोटो देखेंगे.