सड़क पर रखे कूडे़दान से केचुल निकालते हुए निकाला मोटा अजगर, फिर 2 आदमियों ने जो किया...कमजोर दिल वाले न देखे वीडियो
Nov 07, 2023, 21:06 PM IST
सोशल मीडिया पर एक मोटे अजगर का हैरान करने वाला वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि सड़क किनारे रखे कूड़ेदान से एक मोटा अजगर अपनी केचुल निकालते हुए निकल रहा है, जिसके बाद 2 आदमियों ने उसको बहुत ही हिम्मत से खेतों की तरफ सुरक्षित छोड़ दिया....