भरी महफिल में Rahat Indori ने सुनाया ऐसा दर्द भरा शेर! ताली बजाने को मजबूर हो गए Kapil Sharma
Oct 22, 2023, 22:57 PM IST
Rahat Indori Best Shayari: राहत इंदौरी आज के सबसे उम्दा शायर हैं. एक बार कपिल शर्मा के शो पर राहत इंदौरी ने अपनी एक बेहतरीन शायरी पेश की, जिस पर वहां मौजूद सभी दर्शक तालियां बजाने लगे. आप भी देखें ये कमाल का वीडियो. कई यूजर्स इस शायरी को सुनकर काफी भावुक भी हो गए.