Rakhi Sawant बन गईं हेयर स्टाइलिस्ट, लेडी वकील को बनाया कस्टमर, देख बोले लोग- ठीक से करों, वरना केस कर देगी
राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपनी हरकतों की वजह से काफी फेमस हैं, राखी का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें वह किसी सैलुन में जाकर हेयर स्टाइलिस्ट बन गईं और लेडी वकील के बाल बनाते दिखी, इस पर कुछ लोगों ने चुटकी लेते हुए कहा ठीक से करों, वरना केस कर देगी वो वकील है