महासागर में मिला 20 हाथों वाला दुर्लभ भयानक समुद्री जीव, देख वैज्ञानिकों का भी चकरा गया सिर
आपने कई समुद्री जीव देखने होंगे या नाम सुना होगा लेकिन इस वीडियो में जो आपको दिखेगा वो शायद ही कभी देखा हो. इस समुद्री जीव को देखकर वैज्ञानिकों का भी सिर चकरा गया. दरअसल, इस जीव का नाम स्टार फीदर(Swimming Feather Star) है. यह स्ट्रॉबेरी जैसे भी दिखते हैं. इनके शरीर से 20 हाथ जुड़े होते हैं. देखें वीडियो.