White Cobra: भारत में अब दिखा सफेद रंग का कोबरा, इतना जहरीला और खतरनाक कि पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
सोशल मीडिया पर IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया सफेद कोबरा (White Cobra) का ये वीडियो. उन्होंने एक पोस्ट को शेयर करते हुए इसके बारे में भी लिखा -अल्बिनो कोबरा (Albino Cobra) को इंसानों के बीच से बचाया गया और जंगल में ले जाकर छोड़ा गया. देखिए अपनी आजादी पर वह कितना खुश है. जी हां इस कोबरा को अल्बिनो नाम से जाना जाता है. वायरल हुआ इंटरनेट पर इसका ये खतरनाक वीडियो.