नो पंगा बॉस! बीच सड़क पर बैठा था चीता, डर के मारे लकड़बग्घे ने बदल लिया अपना रास्ता
Cheetah video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक चीता बीच सड़क पर बैठ जाता है और बगल से लकड़बग्घा निकलता है. लेकिन बेचारा जानवर यानि लकड़बग्घा चीते को देखकर इतना डर जाता है कि बगल से निकलना पड़ता है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो देखकर लोगों ने भी खूब मौज ली. एक यूजर ने लिखा भाई बॉस से पंगा मत ले.