चलते ट्रक में झटके कम लग रहे थे तो शख्स ने डाला झूला, कमाल का देसी जुगाड़ देख लगेगा जोरों का झटका
Desi Jugaad in Truck: भारत के जुगाड़ देखे होंगे, पाकिस्तान का जुगाड़ भी हम आपके लिए कई बार लाए हैं. लेकिन जरा ये वाला तो देखो भाईयों. इसे अब मंदबुद्धी कहें या क्या कहें खुद सोच लीजिए. चलते ट्रक में झूला डालकर झूलने लगा. फिर क्या इतना बढ़िया गाड़ी में जुगाड़ देख मजा आ जाएगा.