दो बब्बर शेरों को गैंडों ने धमकाया, दी सींग से पेट भाड़ डालने की धमकी, देखें Video
Aug 05, 2023, 08:51 AM IST
इस वीडियो में दो गैंडे सैर करते हुए आते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन जैसे ही उन्होंने दो शेरों को साथ में जंगल की सड़क पर बाहर बैठे देखा वैसे ही उन्होंगे तुरंत दोनों बब्बर शेरों को धमकाते हुए जंगल में जाने के लिए धमकाया और साथ ही अपनी सींग से पेट भाड़ डालने की धमकी भी दी.